WWW क्या होता है वर्ल्ड वाइड वेब क्या है www का इतिहास, वर्ल्ड वाइड वेब का विशेषताएं ,

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं ,दोस्तों आज की महत्वपूर्ण टॉपिक WWW क्या होता है वर्ल्ड वाइड वेब क्या है  www का इतिहास, के बारें में बात करने वालें हैं , आप सभी ने बहुत सुना होगा वर्ल्ड वाइड वेब इंटरनेट के बारें में बहुत से लोग यह समझतें हैं इन्टरनेट ही वर्ल्ड वाइड वेब होतें हैं लेकिन ऐसा नही हैं इन्टरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब में बहुत से अंतर हैं 

सबसे पहले हम इन्टरनेट में बारें में बात करतें हैं की इन्टरनेट क्या हैं  दोस्तों इन्टरनेट का मतलब होता हैं दो डिवाइस को आपस में कनेक्ट करने के लियें इन्टरनेट का प्रयोग करतें हैं इन्टरनेट तारों का जाल हैं इन्टरनेट वह माध्यम हैं जिसके दुवारा कंप्यूटर एक दुसरें से जुड़ सकतें हैं इस तकनीक ने सारें कंप्यूटरों को विश्व व्यापी जोड़ दिया हैं 

WWW क्या होता है वर्ल्ड वाइड वेब क्या है  www का इतिहास, वर्ल्ड वाइड वेब का  विशेषताएं ,

जैसा की हमने पिछलें पोस्ट में इन्टरनेट बारें में पढ़ा हैं यदि आपने वे पोस्ट नही पढ़ें हैं तो उसे जरुर पढ़ लेवे ,

WWW क्या होता है वर्ल्ड वाइड वेब क्या है  

परिचय (Introduction)

वर्ल्ड वाइड वेब सर्वरों  की एक श्रृंखला है जो हाइपरटेस्ट के माध्यम से आपस में संयोजित होता है हाइपरटेक्स्ट  सूचना को प्रस्तुत करने का वैसा तरीका है जिसमें कुछ खास आइटम हाइलाइटेड  होते हैं उस हाइलाइटेड टेक्स्ट को क्लिक करने पर आप उससे संबंधित और जानकारी प्राप्त करते हैं यह हाइलाइटेड आइटम आपस में लिंक होते हैं

जो आपको एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में जाने में सहायता करते हैं तथा जो इंटरनेट पर किसी भी सर्वर में उपलब्ध हो सकते हैं वेब को उत्तेजना युक्त बनाने में प्रमुख यह है कि आप इंटरनेट पर इसके माध्यम से कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं


जैसे आप किसी भी एफ टीपी साइट ग्रोफर में मेनू  या किसी अन्य दस्तावेज में जा सकते हैं इसके अतिरिक्त वह आपको यू.आर.एल. की विशेषता प्रदान करता है 
जिसके माध्यम से विश्व में कहीं भी कहीं से भी किसी भी विशेष वेबपेज को एक्सेस कर सकते हैं वह भ्रमण करने के लिए आप ब्राउजर सॉफ्टवेयर जैसे मोजाइक नेटस्कैप नेविगेटर इंटरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग करते हैं

WWW का पूरा नाम क्या हैं ?

WWW का फुल फॉर्म नाम -WWW Full Form Name 

WWW-  World Wide Web 

W -  World
W -  Wide 
W -  Web 

WWW का इतिहास, ( History of Www )

टीम बर्नर्स  ली (Tim Berners lee ) को वर्ल्ड वाइड वेब का जनक कहा जाता है बर्नर्स यूरोपीयन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च स्वीटजरलैंड में कार्य कर रहे थे वह इंटरनेट का प्रयोग करने की जटिल विधि  से बिल्कुल निराश हो चुके थे

 तथा हमेशा उन्हें आसानी से प्रयोग किए जाने वाला इंटरफेस प्रोग्राम के आवश्यकता एहसास हुआ था ताकि इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना को आसानी से एकत्र किया जा सके

वर्ल्ड वाइड वेब का  विशेषताएं ,

  • अरैखिक 
  • ग्राफिकल 
  • इंटरैक्टिव 
  • आल-एनकम्पासिंग 
अरैखिक - वेब आधारित सेवाएं जैसे मैंन्यू संचालित होती है प्रयुक्ता को आवश्यक सूचना प्राप्त करने हेतु  वार्तालाप के कई स्तरों से गुजरता है वेब में किसी सूचना को पाने के लिए मात्र क्लिक करने की आवश्यकता होती है
ग्राफिकल  वेब पेजों में टेस्ट के अतिरिक्त चित्र बटनों  तथा ध्वनि फाइलों के लिए भी लिंक समावेशित होता है इस प्रकार हमें मल्टीमीडिया के Application अनुप्रयोगों का समावेश हो जाता है

इंटरैक्टिव  वेब आधारित दस्तावेज प्रयोक्ता के साथ संवाद की सुविधा प्रदान करता हैयह टूल्स बॉक्स तथा फार्म प्रयोक्ता के साथ संवाद करते हैं    
 
आल-एनकम्पासिंग  - वेब दस्तावेज में उपलब्ध लिंक की प्रयोग  से हम विभिन्न अन्य दस्तावेजों एफटीपी सत्र तथा  सर्च इंजन जैसे  आर्ची या वेरोनिका को प्रारंभ करने तथा खेलने का कार्य कर सकते हैं

Www की कार्यविधि -

वर्ल्ड वाइड वेब क्लाइंट सर्वर संवाद का प्रयोग करता है ब्राउज़र प्रोग्राम है क्लाइंट की तरह कार्य करता है जो इंटरनेट का प्रयोग कर वांक्षित सूचना प्राप्त करने हेतु दूरस्थ सर्वर से अनुरोध करता है और उसे सरवर अनुरोध किए गए सूचना को कुछ अन्य सूचना के साथ उस ब्राउज़र को लौटता है जिसके लिए आग्रह किया गया था  अतिरिक्त सूचना जो आग्रह किए गए पेज के साथ होता है प्रयोक्ता को  उस पेज के बारे में दो बातें बताता है

पहला आप प्राप्त किए गए सूचना को कैसे प्रदर्शित करें तथा दूसरा उस पेज पर सभी हाइपरलिंक का यूआरएल प्रदान करता है ब्राउज़र उस विशेष को दूरस्थ सर्वर से प्राप्त करने के बाद उसे प्रदर्शित करता है और प्रयोक्ता के द्वारा इसके हाइलाइटेड आइटम को क्लिक करने की प्रतीक्षा करता है
 
एक बार जब प्रयोक्ता का उस रिलेटेड आइटम का चुनाव करता है तो ब्राउज़र उस में छिपे हुए सूचना को संपर्क करता है जो उसके साथ प्राप्त किया गया था तथा उसमें से उस यूआरएल को प्राप्त करता है जिससे आगे के पृष्ठों को प्रदर्शित कराए जा सकते हैं

कुछ खास जानने योग्य बातें 
सारांश (Summary )

  • टीम बर्नर्स ली को वर्ल्ड वाइड वेब का जनक कहा जाता है 

  • वर्ल्ड वाइड वेब क्लाइंट सर्वर संवाद का प्रयोग करते हैं ब्राउज़र प्रोग्राम ए क्लाइंट की तरह कार्य करता है तो इंटरनेट का प्रयोग कर वांछित सूचना प्राप्त करने हेतु दूरस्थ सर्वर  से अनुरोध करता है दूरस्थ सर्वर  अनुरोध किए गए सूचना को कुछ अन्य सूचना के साथ उस ब्राउज़र को लौट आता है जिसके लिए आग्रह किया गया था 

  • वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउज़र को सामान्यता ब्राउज़र कहा जाता है वैसे सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से नेट भ्रमण करतें हैं 

  • माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्स्प्लोरर एन . सी .एस .मोजैक पर आधारित हैं तथा spyglass लिमिटेड के साथ मिलकर वितरित  किया जाता है 

  • लिंक एक टेक्स्ट आधारित वर्ल्ड वाइड  वेब ब्राउज़र है जिसे कैनसास विश्वविद्यालय में विकसित किया गया था

  •  वेब सर्वर ब्राउज़र को वेब पेज और वेबसाइट उपलब्ध कराने में एक अहम भूमिका निभाता है यह  एक तरह की तकनीक है जो आपको अर्थात प्रयोक्यता तथा वेब पेज को एक दूसरे से जोड़ती है

  •  टी.सी.पी /आई. पी . का पूर्ण रूप  ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल होता है इसका प्रयोग निजी नेटवर्क में संचरण  के रूप में किया जा सकता हैं ,

इन्हें हल करें ?

  1. www का पूरा नाम क्या हैं ?
  2. www का जनक किसे कहतें हैं?
  3. वेब ब्राउज़र क्या होता हैं ?
  4. इन्टरनेट क्या हैं ?
  5. Http से आप क्या समझतें हैं ?
  6. वेब सर्वर क्या हैं ?
धन्यवाद 

आसा करता हु दोस्तों ये पोस्ट WWW क्या होता है वर्ल्ड वाइड वेब क्या है  www का इतिहास, वर्ल्ड वाइड वेब का  विशेषताएं , आपको पसंद आया होगा और भी इसी तरह के नये नयें आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हमारें QuizAnsTrick ब्लॉग पर विजिट करतें रहें दोस्तों और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जायदा से ज्यादा शेयर जरुर करें इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव के लिया आप हमे कमेंट  या फिर आप हमे ईमेल भी कर सकतें हैं आप हमे हमरे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भी फ़ॉलो कर सकतें हैं 

इन्हें भी जरुर पढ़ें .

Post a Comment

Previous Post Next Post