Microsoft PowerPoint क्या है ? What is Microsoft PowerPoint in hindi

Microsoft PowerPoint क्या है ? What is Microsoft PowerPoint in hindi- हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत हैं आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगें Microsoft PowerPoint के बारें में कंप्यूटर का आज हर एक क्षेत्र में उपयोग हो रहा हैं साथ ही साथ उनके software टूल्स की सहायता से मानव अपनी कार्य की क्षमता को और अधिक सरल बना दिया हैं 

Microsoft PowerPoint क्या है ? What is Microsoft PowerPoint in hindi

Microsoft PowerPoint एक पावरफुल प्रेजेंटेशन software हैं जो की Microsoft कंपनी के तरफ से बनया गया है Microsoft PowerPoint ,Microsoft office का ही एक product हैं Microsoft PowerPoint इलेक्ट्रिकल स्लाइड show एप्लीकेशन्स हैं  

Microsoft PowerPoint क्या है ? 

Microsoft PowerPoint एक पावरफुल प्रेजेंटेशन software हैं जो की Microsoft कंपनी के तरफ से बनया गया है Microsoft PowerPoint ,Microsoft office का ही एक product हैं Microsoft PowerPoint इलेक्ट्रिकल स्लाइड show एप्लीकेशन्स हैं  



Microsoft PowerPoint Microsoft office के अंदर use होने वाले एक software प्रोग्राम होता हैं जिनका प्रयोग Presentation तैयार करने के लिए किया जाता हैं ,

Presentation वह concept होता हैं जिसकी सहायता से User अपनी Concept को दूसरों के सामने प्रेजेंट करता हैं Microsoft PowerPoint की सहायता से presentation तैयार करतें समय यूजर में टेक्स्ट ,image ,chart Audio , Video का उपयोग करतें हैं ,

Microsoft PowerPoint में Use होने वाले Edge को slide कहा जाता हैं User अपनी आवश्यकता के अनुसार Presentation में नई slide add कर सकता हैं और आवश्यकता पड़ने पर slide को हटा भी सकता हैं ,

Microsoft PowerPoint की विशेषताएं 

  1. Microsoft PowerPoint की सहायता से यूजर अपनी concept को दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकता हैं 
  2. Microsoft PowerPoint में Presentation तैयार करने और समय Text के साथ साथ Graphics और एनीमेशन्स का Use किया जा सकता हैं .

  3. Presentation तैयार करतें समय यूजर की अपने आवश्यकता के अनुसार एक से ज्यादा slide का use कर सकता हैं .

  4.  Presentation में डाटा को प्रस्तुत करने के लिए Chart का use किया जा सकता हैं ,

  5. Presentation में यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार Audio , Video , और Header का use कर सकता हैं ,

Microsoft PowerPoint क्या है ? What is Microsoft PowerPoint in hindi

Microsoft PowerPoint को Start करना 

  • Microsoft PowerPoint को start करने के लिए Window ऑपरेशन System के Text Start बटन को क्लिक किया जाता हैं .

  • All program में जाकर Microsoft Office के अंदर दिए गए Microsoft PowerPoint के option को क्लिक किया जाता हैं 

  • क्लिक करने के बाद Microsoft PowerPoint  का विंडो ओपन होगा ,
Microsoft PowerPoint क्या है ? What is Microsoft PowerPoint in hindi

आज हमने सीखा Microsoft PowerPoint क्या हैं 

धन्यवाद 

आप सभी को ये पोस्ट Microsoft PowerPoint क्या है ? What is Microsoft PowerPoint in hindi कैसा लगा दोस्तों कमेन्ट करके जरुर बताएं तथा इस पोस्ट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं . आप हमे हमारे सोशल मिडिया  प्लेटफार्म से भी जुड़ सकतें हैं और इसी तरह के नयें नयें जॉब से संबंधित जानकारी पाने के लिए फॉलो जरुर करें 

इन्हें भी जरुर पढ़ें :- 

Microsoft Excel क्या हैं What is Microsoft Excel in Hindiकंप्यूटर क्या हैं What is Computer , Computer Fullform Nameकंप्यूटर का इतिहास क्या हैं -History of computerकंप्यूटर की पीढियां हिंदी में | Generation of Computer in HindiPatwari Computer Question in hindi | computer questions for patwari exam | कंप्यूटर के सामान्य प्रश्नोत्तरी


Post a Comment

Previous Post Next Post