इन्टरनेट क्या हैं , इन्टरनेट का इतिहास , इंटरनेट के उपयोग?

इन्टरनेट क्या हैं , इन्टरनेट का इतिहास , इंटरनेट के उपयोग ? - इंटरनेट शब्द को आज कौन नही जानता हैं इन्टरनेट को आज सभी जानतें हैं बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी लोग इसका प्रयोग करना अच्छी तरह से जानतें हैं .

अगर सही तरीके से देखें  जाएँ तो आज इन्टरनेट हम सभी के लिए जीने की वजह बन चूका हैं इन्टरनेट ने आज हमारी बहुत सी मुश्किलों को आसान कर दिया हैं जिसकी वजह से हमे हर कार्य आसान लगता हैं 

इन्टरनेट वह माध्यम हैं जिसके दुवारा कंप्यूटर एक दुसरें से जुड़ सकतें हैं इस तकनीक ने सारें कंप्यूटरों को विश्व व्यापी जोड़ दिया हैं इसने हमारें संचार के तरीको को बदल दिया हैं इसने व्यापर करने की तरीके को प्रयतः बदल दिया हैं इसने मनोरंजन की एक नई दुनिया भी स्थापित की हैं 

इन्टरनेट क्या हैं , इन्टरनेट का इतिहास , इंटरनेट के उपयोग? ,

आज कल इन्टरनेट हमारे जीवन में एक  बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं चलिए जानतें हैं की इन्टरनेट होता क्या हैं इन्टरनेट क्या हैं ये कैसे कार्य करता हैं इन्टरनेट का इतिहास के बारें में हम अच्छे से पढ़ने वाले हैं , 

दोस्तों प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्टरनेट से संबंधित बहुत से प्रश्न पूछें जातें हैं लेकिन हमें इन्टरनेट के बारें में उतना खास पता नही होने के कारण हम इन्टरनेट से संबंधित सभी प्रश्न को हल नही कर पातें हैं 

आज की इस पोस्ट में हम इन्टरनेट के बारें में पूरी Details के साथ पढने वाले हैं जिससे आपको इन्टरनेट से संबंधित कोई कोई प्रश्न न रहें ,

इस पोस्ट में हम इन्टरनेट से संबंधित  Ssc State psc , upsc , vyapam , patwari police , जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयें ऐसे टॉपिक को हम पूरा पढ़ने वालें हैं 

इन्टरनेट क्या हैं (What is internet )

इन्टरनेट क्या हैं - इन्टरनेट सामान्यतः नेट कहा जाने वाला कंपनियों , विश्वविद्यालय आदि के कंप्यूटरों तथा नेटवर्कों को आपस में जोड़ने वाला एक अन्तर्राष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क हैं इन्टरनेट शब्दावली दो शब्द इन्टर अर्थात परस्पर तथा नेटवर्क अर्थात संजाल से मिलकर बना हैं इन्टरनेट आज व्यापक रूप में लिया जाता हैं ,
इस लिए परिभाषा अलग -अलग वर्गों के लिए अलग हैं |

इन्टरनेट का इतिहास(history of internet)

इन्टरनेट की परिकल्पना किस प्रकार हुई और यह कैसे अपने वर्तमान सवरूप में पंहुचा कोई नही जानता हैं यह एक बड़ा स्वाभाविक-सा प्रश्न हैं जो की प्रत्येक इन्टरनेट उपयोगकर्ता के मस्तिक में उभरता हैं 

जब अमेरिका और रूस के बीच शीत युद्ध जारी था दोनों देशों ने अनेक परमाणु हथियार विकसित कियें थें उस समय अमेरिका के रैणड कारपोरेशन जो की अमेरिकी सेना प्रमुख सलाहकार  संगठन था ने एक ऐसे कंप्यूटर संचार की परिकल्पना की जो कि परमाणु हमले के बाद भी कार्य कर सके तथा एक कंप्यूटर संचार मार्ग का प्रयोग करते हुए संचार व्यवस्था स्वतः ही जारी रख सके

इससे पूर्व कंप्यूटर को श्रेणी क्रम में ही जोड़ा जाता था अर्थात यदि एक कंप्यूटर खराब हो गया तो आगे का संचार भंग हो जाता था इससे पॉइंट टू पॉइंट प्रकार का कर नेटवर्क कहा जाता था
इंटरनेट का पितामह कोलिफोर्नियो  विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लियोनार्ड क्लीनरॉक को कहा जाता है डॉक्टर क्लीनरॉक और उनके साथियों ने 2 सितंबर 1969 को 2 कंप्यूटरों के बीच संवाद कायम करने में सफलता पाई थी

इन्टरनेट क्या हैं , इन्टरनेट का इतिहास , इंटरनेट के उपयोग? ,

यह संवाद रेफ्रिजरेटर के आकार के 1 राऊटर  के जरिए बना था जिसे इंटरफ़ेस मैसेज प्रोसेसर कहा गया वास्तव में दो कंप्यूटर ने आपस में 20 अक्टूबर 1969 को भारत की अमेरिकी सरकार की उन्नत अनुसंधान परियोजना एजेंसी अरपा (ARPA) ऐसा नेटवर्क कायम करने के लिए धन  रही थी
जिससे चुने हुए केंद्रों के शोधकर्ताओं को एक दूसरे के कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की क्षमता मिल सके आरंभ में उसे अरपा(ARPA) कहा जाता था

इन्टरनेट की वृद्धि (Growth of internet) 

हमने जो रोचक परियो की कहानियाँ में अपने बाल्यावस्था से अपनी दादियों से सुना था ,आज इन्टरनेट ने उसे यथार्थ कर दिखाया हैं , इन्टरनेट ने दुरिया को समेटा तथा दुनिया को सिकोड़ दिया हैं  इन कुछ वर्षों में खासकर WWW (वर्ड वाइड वेब ) की शुरुआत के बाद इन्टरनेट एक अत्यंत शक्तिशाली प्लेटफार्म के रूप में उभरा हैं जिसने व्यापार के तरीकों के साथ हमारें कम्युनिकेशन की शैली को भी बदल दिया हैं 

इन्टरनेट का स्वामी (Owner of Internet) 

इंटरनेट का ना ही कोई अध्यक्ष और ना ही मुख्य कार्यकारिणी पदाधिकारी है - घटक नेटवर्क के अध्यक्ष या मुख्य कार्यकारणी पदाधिकारी हो सकते हैं लेकिन इंटरनेट का पूर्ण रूप से कोई संचालक गया नियंत्रक नहीं है इंटरनेट पर मुख्य अधिकारी इंटरनेट सोसाइटी का है जो एक स्वयंसेवी संस्था संगठन है
जिसका उद्देश्य इंटरनेट प्रौद्योगिकी के माध्यम से वैश्विक संचार के आदान-प्रदान का विकास करना यहां आमंत्रित स्वयंसेवकों के परिषद का चयन करते जिसको इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड कहा जाता है

इंटरनेट के उपयोग?(Uses of internet)

इन्टरनेट ज्ञान का भंडार हैं इन्टरनेट से हम किसी भी जानकारी को आसानी से निकल सकतें हैं इन्टरनेट हमे किसी भी जानकारी को कुछ ही सेकंड में ही हमारें सामने रख देता हैं

इन्टरनेट क्या हैं , इन्टरनेट का इतिहास , इंटरनेट के उपयोग? ,

इन्टरनेट सारांश :- 

  1.  इंटरनेट समझा लो का एक संजाल है जो लोगों तथा कंप्यूटरों को विश्व स्तर पर जोड़ता है 

  2.  इंटरनेट का ना कोई अध्यक्ष ना ही कोई मुख्य कार्यकारी अधिकारी होता है अपितु  इसके कई उद्देश्यों के लिए कई संस्थाएं होती है

  3. जो कंपनी इंटरनेट एक्सेस प्रदान करती है इंटरनेट सेवा प्रदाता कहलाती है

  4.  उन्नत शोध परियोजना एजेंसी एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी ने वर्ल्ड वाइड वेब का कार्य शुरू किया था

  5. एटीपी ट्रांसफर प्रोटोकॉल का संक्षेप है एटीपी एप्लीकेशन का प्रयोग फाइल ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता हैं ,

  6.  केंद्रों के शोधकर्ताओं को एक दूसरे के कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की क्षमता मिल सके आरंभ में उसे अरपा(ARPA) कहा जाता था

  7. इंटरनेट का पितामह कोलिफोर्नियो  विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लियोनार्ड क्लीनरॉक को कहा जाता है 

  8. डॉक्टर क्लीनरॉक और उनके साथियों ने 2 सितंबर 1969 को 2 कंप्यूटरों के बीच संवाद कायम करने में सफलता पाई थी

  9.  दो कंप्यूटर ने आपस में दो 20 अक्टूबर 1969 को भारत की अमेरिकी सरकार की उन्नत अनुसंधान परियोजना एजेंसी अरपा (ARPA) ऐसा नेटवर्क कायम करने के लिए धन  रही थी
धन्यवाद 
 
आसा करता हु दोस्तों ये पोस्ट इन्टरनेट क्या हैं , इन्टरनेट का इतिहास , इंटरनेट के उपयोग? ,आपको पसंद आया होगा और भी इसी तरह के नये नयें आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हमारें QuizAnsTrick ब्लॉग पर विजिट करतें रहें दोस्तों और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जायदा से ज्यादा शेयर जरुर करें इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव के लिया आप हमे कमेंट  या फिर आप हमे ईमेल भी कर सकतें हैं आप हमे हमरे सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भी फ़ॉलो कर सकतें हैं 

इन्हें भी जरुर पढ़ें .

Post a Comment

Previous Post Next Post