छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022 CG Police SI Constable Bharti 2022 Apply Online

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022: CG Police SI Constable Bharti 2022 Apply Online @cgpolice.gov.in. CG Police Vacancy 2022 Notification Released for 975 Sub Inspector Vacancies. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में काफी लंबे समय के बाद दरोगा / सब इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती होने जा रही है।

प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी जी ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए एक हाई पावर कमेटी गठित कर दी है। 

उन्होंने बताया की छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022 दरोगा / सब इंस्पेक्टर के कुल 975 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2021 से मांगे जाएंगे। इससे पहले भाजपा सरकार ने वर्ष 2018 में 655 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी। परन्तु, सरकार बदली होने के बाद वह भर्ती प्रक्रिया रूक गयी थी।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022 CG Police SI Constable Bharti 2022 Apply Online



CG Police Bharti 2022: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती विज्ञापन

ताजा जानकारी: छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल भर्ती 2022 अधिसूचना जल्द जारी होगी। कुल 975 पदों को भरने की मिली मंजूरी। ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके है और आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 है।

CG Police SI Bharti 2022 Notification + Direct Apply Links updated now. Online Registration has started from 01 October 2021.

Cg Police Sub Inspector Bharti 2022   छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022 Details

विभाग का नाम

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग

भर्ती बोर्ड

छत्तीसगढ़ पुलिस

पद का नाम

सब इंस्पेक्टर

कुल पद

975 पद

सैलरी

35400/-

लेवल

राज्य स्तरीय

श्रेणी

Police Job

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

स्थान

छत्तीसगढ़

आधिकारिक साइट

cgpolice.gov.in


छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती पदों के नाम –

सूबेदार

उपनिरीक्षक

उप निरीक्षक (विशेष शाखा)

प्लाटून कमाण्डर

उप निरीक्षक (अगुल चिन्ह)

उप निरीक्षक (प्रश्नाचीन दस्तावेज)

उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)

उप निरीक्षक (रेडियो)

पदों की संख्या – 6012 पद


आवेदन फीस छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 

सामान्य वर्ग : 0/-

पिछड़ा वर्ग : 0/-

अज / अजजा वर्ग : 0/-

शैक्षणिक योग्यता –


सूबेदार –


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष


उपनिरीक्षक –


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष


उप निरीक्षक (विशेष शाखा) –


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष


प्लाटून कमाण्डर –


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष


उप निरीक्षक (अगुल चिन्ह) –


शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक, शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष


उप निरीक्षक (प्रश्नाचीन दस्तावेज)


शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक, शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष


उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) –


शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) / बीएससी (कम्प्यूटर) में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष


उप निरीक्षक (रेडियो) –


शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्तसंस्था/ विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक / इलेक्ट्रिकल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में3 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम


शारीरिक अर्हता –


(क) ऊँचाई 168 से.मी. या उससे अधिक (पुरूष अभ्यर्थियों के लिये)


153 से.मी. या उससे अधिक (केवल महिलाओं के लिये)


(ख) सीना बिना फुलाये 81 से.मी.फुलाने पर 86 से.मी.


वेतनमान – लेवल -9


महत्वपूर्ण तिथियाँ छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती –

आवेदन प्रारंभ : 26-09-2022

अंतिम तिथि : 16-10-2022

प्रवेश पत्र जारी : 28-10-2022

परीक्षा की तिथि (रभावित : 06-11-2022

परीक्षा का समय : अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक

परीक्षा केन्द्र 06 संभागीय मुख्यालयों में : अम्बिकापुर बिलासपुर, दुर्ग जगदलपुर, रायपुर


चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती


1.शारीरिक माप का मान – अभ्यर्थी का शारीरिक परीक्षण, नियम 8 के उप-नियम (3) में यथा विनिर्दिष्ट न्यूनतम योग्यता के अनुसार कियाजायेगा।


2. प्रारंभिक लिखित परीक्षा – उपरोक्तानुसार योग्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की कम्प्यूटराइज्ड वैकल्पिक प्रकार की प्रारंभिक लिखित परीक्षा होगी, जो 300 अंकों की होगी तथा समय दो घंटे का होगा।


इस परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्न रहेंगे। इस प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर एक गुणागुण सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी, जिसमे से विज्ञापित रिक्त पदों के केवल 20 गुना अभ्यर्थियों को ही मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

अन्तिम अभ्यर्थी, जिस पर 20 गुना संख्या पूर्ण होती है तथा ऐसे अभ्यर्थियों को, जिन्होंने इस अभ्यर्थी से अधिक अथवा बराबर अंक प्राप्त किये है. मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा, भले ही अभ्यर्थियों की संख्या 20 गुना से अधिक हो जाती हो।


3. मुख्य लिखित परीक्षा –


(क) हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता – यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी हिन्दी के लिये 125 अंक तथा अंग्रेजी के लिये 75 अंक होंगे।


(ख ) सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन – यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा इसकी अवधि तीन घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।


(ग) एप्टीट्यूड टेस्ट– यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।


(घ) विज्ञान (गणित, भौतिकी और रसायन) परीक्षा :- यह परीक्षा 200 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा, केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो अनुसूची-तीन म यथा विनिर्दिष्ट उप-निरीक्षक (रेडियो) / (अंगुलचिन्ह) / (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।


(ड.) कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा : यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा इसकी अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा, केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो अनूसूची तीन में यथा विनिर्दिष्ट उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप-निरीक्षक (सायबर क्राईम) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो।


शारीरिक दक्षता परीक्षा –


शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा कुल 300 अंकों का होगा और इसमें निम्नलिखित प्रतिस्पधाय सम्मिलित होंगी –


(क) लम्बी कूद – 60 अंक


(ख) ऊंची कूद – 60 अंक


(ग) गोला फेंक – 60 अंक


(घ) 100 मीटर दौड – 60 अंक


(ड.) 1500 मीटर दौड़ – 60 अंक


Use Full Link :


विज्ञापन: यहाँ    क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट: यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :- सीजी पुलिस सब इंस्पेक्टर ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी छत्तीसगढ़ पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। Cg Police SI Exam Online Form प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे

उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा

मुख्य पृष्ठ पर CG Police SI Exam Online Form लिंक पर क्लिक करें

अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा

सीजी पुलिस सब इंस्पेक्टर जॉब के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें

अंत में सबमिट करने के बाद Cg Police SI Application Form 2022 का प्रिंट आउट कर ले


Thanks you 


आप सभी को ये पोस्ट छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2022 CG Police SI Constable Bharti 2022 Apply Online  कैसा लगा दोस्तों कमेन्ट करके जरुर बताएं तथा इस पोस्ट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं . आप हमे हमारे सोशल मिडिया  प्लेटफार्म से भी जुड़ सकतें हैं और इसी तरह के नयें नयें जॉब से संबंधित जानकारी पाने के लिए फॉलो जरुर करें 

इन्हें भी जरुर पढ़ें ?


Other Job Related Link ..

Swami Atmanand Vidyalaya Kabirdham Recruitment 2022 | स्वामी आत्मानंद विद्यालय कबीरधाम में विभिन्न पदों में भर्तीछग विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा भर्ती 2022 Cg JSSB Surguja Recruitment 2022 |छत्तीसगढ़ बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग में भर्ती 2022, NHM Bilaspur Recruitment 2022

राज्य सभा सचिवालय भर्ती Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022SSC MTS Recruitment 2022 | Ssc Mts 2022 Vacancy | Ssc mts notification 2022 , Exam Date

छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस भर्ती 2022 | CG Traffic Police Recruitment 2022


Post a Comment

Previous Post Next Post